ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj के पूर्व विधायक का निधन

बंगाल मिरर, रानीगंज- रानीगंज के पूर्व विधायक हराधन झा का निधन बीती रात दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. वह 74 वर्ष के थे . वह काफी समय से बीमार थेवं इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. 

उनके निधन की खबर पाकर पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनूप मित्रा,पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी, कृष्णा दास गुप्ता,नारायण बाउरी सहित अन्य वामपंथी नेता के अलावा मंगलपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद चौधरी उनके निवास स्थान पर पहुंच कर .उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. 

haradhan jha file photo

स्वर्गीय हराधन झा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गए .वह वर्ष 2006 से 2011 तक रानीगंज विधानसभा के विधायक थे.वह सीटू से सम्बद्ध कोलियरी मजदूर सभा आफ इंडिया से जुड़े हुए थे. उनके पार्थिव शरीर को रानीगंज के गिरजापाड़ा स्थित माकपा जोनल कार्यालय ,एन एस बी रोड स्तिथ कोयला भवन, सियारसोल स्थित माकपा कार्यालय तथा रानीसायर स्थित माकपा कार्यालय में ले जाया गया. यहां से कदमडांगा स्थित उनके घर लाया गया. वहाँ से उनके पैतृक निवास झारखंड राज्य के चंदनकियारी ले जाया गया,वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा .उनके निधन से कोयलांचल के वामपंथियों में शोक की लहर।

Leave a Reply