ASANSOL

स्टेशन, बस स्टैंड के पास मां योजना का हो काउंटर : राजू

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार द्वारा गरीबों को 5 रुपये में भोजन के लिए शुरु की गई मां योजना का काउंटर आसनसोल शहर के व्यस्त इलाके में खोला जाये। इसे लेकर आइएनटीटीयूसी ट्रांसपोर्ट यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को प्रस्ताव दिया है।

Raju Ahluwalia

गौरतलब है कि नगरनिगम द्वारा फिलहाल अस्थायी तौर पर उषाग्राम के न्यू घुसिक स्थित स्वास्थ्य केन्द्र से यह योजना संचालित की जा रही है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल स्टेशन के आसपास रेलवे प्रशासन से बातचीत कर एक काउंटर बनाया जाये। इसके साथ ही आसनसोल बस स्टैंड के पास एक काउंटर बनाया जाये। ताकि वास्तव में जो जरूरतमंद हैं, मजदूर वर्ग के लोग हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा शहरी इलाके में गरीबों को 5 रुपये में दोपहर भोजन देने के लिए मां योजना शुरू की गई है। इसमें 5 रुपये में चावल, दाल, सब्जी तथा अंडा दिया जा रहा है।

Leave a Reply