ASANSOLASANSOL-BURNPUR

MIDTOWN CLUB सचिव श्रीकांत सहित 11 निर्विरोध जीते

सहायक सचिव तथा फूड सचिव दो पदों पर 27 को होगा चुनाव

बंगाल मिरर,एस सिंह, बर्नपुर: सेल आईएसपी कर्मियों के बर्नपुर मिड टाउन क्लब MIDTOWN CLUB संचालन कमेटी के वर्ष 2021- 2023 कार््यकारिणी चुनाव 27 फरवरी को होगा। क्लब की कार्यकारिणी कमेटी के कुल 13 पदों के लिये 22 सदस्यों ने नामांकन पत्र जमा किया था। वहीं 19 फरवरी को नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस लेने के पश्चात अब मात्र दो पदों के लिये चुनाव होगा ।

Srikant shah file photo

जिसमें सहायक सचिव तथा फूड सचिव का पद शामिल हैं। इन दोनों पदों के लिये 4 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं नामांकन वापस लेने के पश्चात MIDTOWN CLUB सचिव पद के एकमात्र दावेदार श्रीकांत साह निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इनके साथ कोषाध्यक्ष पद पर विवेकानंद कुमार, इन्टरटेंमेंट पद पर नन्दजी राम, लाइब्रेरी सचिव आशीष आचार्य के अलावा 6 स्थाई कमेटी सदस्यों में अमरनाथ यादव, बिशु मोहन प्रुष्टी, ओमप्रकाश पासवान, मानस कुमार नायक, अर्घ्य बनर्जी तथा अचिंत्य माजी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं।

27 फरवरी को क्लब के 290 सदस्य बैलेट से अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे मतदान समाप्त होने के पश्चात मतगणना होगी। जिसके बाद अधिकारिक तौर पर क्लब संचालन कमेटी के विजयी पदाधिकारियों के नाम की घोषणा

Leave a Reply