ASANSOLPoliticsPOLL 2021

बंगाल और यहां की जनता का अपमान कर रही भाजपा : दासू

बंगाल मिरर, आसनसोल :विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र पर तृणमूल कांग्रेस  हमलावर हो गई है। टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने प्रेस कांफ्रेंस में  निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल का घोषणापत्र जारी किया गया, लेकिन बंगाल के नेता नहीं बल्कि गुजरात के व्यक्ति ने इसे जारी किया । एक राज्य के विधानसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री को 22 सभा , गृहमंत्री को 50 सभा और 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और सांसद समेत 165 नेताओं को आना पड़ रहा है। क्योंकि भाजपा जानती है कि देश में एकमात्र ममता बनर्जी ही है जो भाजपा की दुर्नीति का विरोध कर सकती है। इसलिए वह इस विरोध को कुचलना चाहते है।

लेकिन बंगाल की जनता ने ठान लिया है, वह लोग बंगाल का जितना अपमान करेंगे, उसका बदला जनता सूद समेत 2 मई को लेगी। इस दौरान टीएमसी नेता आकाश मुखर्जी, बबीता दास, अबू कौनेन शादाब, बिनोद नोनिया आदि मौजूद थे। उन्होंने भाजपा के लिए घोषणापत्र सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है। देश की करोड़ों जनता यह देख चुकी है। 2014 और 2019 के घोषणापत्र में भाजपा ने क्या कहा था और क्या किया यह सबके सामने है। 

Leave a Reply