KULTI-BARAKAR

भाजपा कर्मी के हत्या विरोध में विरोध-प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी भाजपा द्वारा कुचबिहार में भाजपा कर्मी के हत्या के विरोध में नियामतपुर मोड़ पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया। कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपूर फाड़ी पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर लोगों सड़क को जाम मुक्त किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कुल्टी भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अजय पोद्दार कर रहे थे।

उनके साथ महिला नेत्री परमिता पटनायक, तनुजा सिन्हा, मजदूर नेता टिंकू वर्मा, मंडल 4 के अध्यक्ष सत्यजीत दास महासचिव झंडू सेन युवा मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष संजू घोष, अमित सिंह,विनोद सिंह सोलंकी बादल, युवा मोर्चा के कुल्टी संयोजक पंकज साव, शंकर यादव, सहित काफी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। पोद्दार ने कहा कि हमारे कुचबिहार के मंडल अध्यक्ष अमित सरकार की हत्या तृणमूल नेताओं के इशारे पर कर दी गई, वही पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बनी है।


उन्होंने कहां की पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें और टीएमसी का नेताओं के इशारे पर चलना बंद करें पुलिस को निष्पक्ष रहना होगा। वही मांग किया कि जल्द से जल्द दोषियों पर करवाई हो।

Leave a Reply