ASANSOL

माहेश्वरी सभा पश्चिम बर्द्धमान का गठन, अध्यक्ष बने राकेश, सचिव सुजीत

बंगाल मिरर, रानीगंज ः आसनसोल , रानीगंज , दुर्गापुर – तीनों सभा को मिलाकर एक सभा का गठन किया गया जिसका नाम माहेश्वरी सभा पश्चिम बर्धमान रखा गया हर परिवार से सभी विवाहित पुरुषों की अपनी अपनी अलग सदस्यता रहेगी! इसी संधार्भ में होली मिलन समारोह मनाया गया यह पूरा कार्यक्रम रानीगंज में रामकुमार जी शारडा के सहयोग से हुआ

नवनिर्मित सभा में पदासीन सदस्यों के नाम इस प्रकार है. अध्यक्ष -राकेश जी भट्टर, दुर्गापुर उपाध्यक्ष- रमेश जी सोमानी, रानीगंज ,जगदीश जी बागड़ी, आसनसोल सचिव -सुजीत जी मोहता, दुर्गापुर सह सचिव- विशाल जी शारडा, रानीगंज, -हरी प्रसाद सोमानी, रानीगंज कोषाध्यक्ष -देवेश जी बुरारिया दुर्गापुर सह कोषाध्यक्ष -बाबूलाल जी सोमानी, रानीगंज सलाहकार -पवन जी लखोटिया दुर्गापुर ,रामकुमार जी शारडा, रानीगंज सहयोगी सदस्य मनीष जी डागा ,अशोक जी चांडक, प्रदीप जी बियानी, राज कुमार जी डागा, संतोष जी झंवर (दुर्गापुर) सिद्धार्थ जी शारडा, आदित्य जी मूंधड़ा ,पंकज जी भुरारियां,विमल जी मोहता (रानीगंज)

माहेश्वरी सभा पसचिम बर्धमान का अगला प्रयास है की अति शीघ्र एक ज़मीन ले कर अत्याधुनिक धर्मशाला का निर्माण करना है । ५ crore की लागत से बनने वाली यह धर्मशाला विवाह आदि समारोह के आयोजन के लिए जीले कि सबसे श्रेस्ठ स्थान माना जायेगा . ज़िले में माहेश्वरी समाज के लगभग १०० परिवार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *