PoliticsPOLL 2021West Bengal

चुनाव से पहले मां तारा के दरबार में ममता बनर्जी ने लगाई हाजिरी, कहा अनुब्रत को किया नजरबंद, तो जाऊंगी कोर्ट

बंगाल मिरर, बीरभूम : बंगाल में छह चरणों की वोटिंग हो चुकी है. बाकी 2 चरणों की वोटिंग बाकी है. मगर दो चरणों की वोटिंग के बीच कोरोना संकट सामने आ गया है. कोरोना ने चुनावी प्रचार में ग्रहण लगा दिया है. चुनाव आयोग ने सभी प्रकार की रैली और सभा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सभा के लिए केवल 500 लोगों की उपस्थिति का निर्देश दिया गया है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी समेत दिग्गजों ने अपनी चुनावी सभा और रैली पर रोक लगायी है. हालांकि ममता बनर्जी केवल अपने कार्यकर्ता ओं और कैंडिडेट्स को लेकर सभा कर रही है.

बोलपुर में आज कार्यकर्ता ओं की सभा में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीरभूम के कद्दावर टीएमसी नेता और जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को लेकर बड़ा एलान किया. ममता बनर्जी ने कहा, अगर इस बार भी अनुब्रत मंडल को नजरबंद किया जायेगा तो वो चुप नहीं बैठेंगी. वो इस मामले को लेकर कोर्ट में जायेंगी.

बता दें कि बीरभूम में चुनाव से पहले अनुब्रत मंडल को केंद्रीय एजेंसी आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. अनुब्रत और उनके रिश्तेदारों पर बेनामी संपत्ति रखने का आरोप है. आज बोलपुर की कार्यकर्ता सभा से ममता बनर्जी ने कहा, हर बार ही चुनाव के दौरान अनुब्रत मंडल के साथ दुर्व्यव्हार किया जाता है. अनुब्रत मंडल को नजरबंद कर दिया जाता है. किसी को भी नजरबंद करना अपराध है. ममता बनर्जी ने कहा, अगर इस बार भी अनुब्रत मंडल को नजरबंद किया जायेगा तो वो कोर्ट जायेंगी.

इसके अलावा इस सभा से ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और सेंट्रल फोर्स पर भी निशाना साधा है. सेंट्रल फोर्स पर अब तक बीजेपी के इशारे पर गोली चलाने का आरोप लगा रही थीं अब उन पर बंगाल में कोरोना संक्रमण फैलाने का भी आरोप ममता बनर्जी ने लगाया है. मालूम हो कि आठवें चरण में बीरभूम सहित 4 जिलों में वोटिंग होनी है.

ममता ममता बनर्जी बीरभूम स्थित प्रसिद्ध् तारापीठ मंदिर गई। मां तारा की पूजा अर्चना की।

Leave a Reply