ASANSOL

ईद के मौके पर जहांगिरी मोहल्ला में मलय घटक की ओर से वस्त्र वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: ईद के मौके पर आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 28 के जहांगिरी मोहल्ला इलाके में मुस्लिम समाज के गरीब लोगों के बीच तृणमूल कांग्रेस द्वारा वस्त्र वितरण किया गया। आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक की ओर से यहां 1000 लोगों को वस्त्र वितरण किया गया। यहां बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर आदि के हाथों से वस्त्र प्रदान किया गया। वस्त्र पाकर लोग काफी खुश दिखे।

इस दौरान हाजी नजीर युसूफी, हाजी वसी मास्टर, मास्टर जैनुल आबेदिन, मास्टर तस्लीम, मो. नसीम अंसारी, पप्पू खान, मो. आजाद मिस्त्री, मो. मौजम, शफकत युसूफी, मो. अनवर, मो. खुर्शीद, मो. शहाबुद्दीन, दीपक गुप्ता, संजय साहा, मो. जहांगीर आदि मौजूद थे।

कल ममता सरकार 3.0 के कैबिनट मंत्री लेंगे शपथ, देखें संभावित मंत्रियों की सूची 

Leave a Reply