HealthLatestNational

अब कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में खुद सुधार कर सकते हैं गलतियां

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जारी सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर नया फीचर जोड़ दिया है। इस सुविधा के बाद सर्टिफिकेट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे।सर्टिफिकेट में गलतियां ठीक करना हुआ आसानस्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकासशील ने बताया कि सर्टिफिकेट में कई लोग गलतियों की शिकायत कर रहे थे।

खासकर विदेश जाने वाले लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है। वहां कई लोगों के नाम के स्पेलिंग में गलतियां, जन्म की तारीख व जेंडर की गलतियां सामने आईं। उसे ठीक करने के लिए मंत्रालय ने अब नया फीचर जोड़ दिया है। इससे लोगों को अपने सर्टिफिकेट में गलतियां ठीक करना आसान हो गया है। कोविन या आरोग्य सेतु एप पर नया फीचर जोड़ दिया गया है, जिसकी मदद से सर्टिफिकेट में सुधार आसान हो जाएगा।https://t.co/yfar5xMcWC @SetuAarogya@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/k4wqukZayf


राजनीतिक नारे से खेला होबे बन गया सरकारी योजना !

यूपी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को लगा करारा झटका

Leave a Reply