ASANSOL

मंत्री-सीपी के निर्देश के साथ ही भू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य के कानून मंत्री मलय घटक और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार ठाकुर द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के कुछ घंटे बाद ही आसनसोल उत्तर थाना पुलिस रेस हो गई। उत्तर थाना पुलिस थाना प्रभारी मोनोजित धारा के नेतृत्व में कन्यापुर पुलिस फांड़ी एवं बीएलआरओ विभाग की संयुक्त टीम ने  मरीचकोटा गांव काली मंदिर के समीप छापामारी की। यहां किसानों की जमीन अवैध रूप से भराई करने के आरोप में  पोकलेन मशीन सहित पांच ट्रैक्टर को जब्त किया।

 कालीपहाड़ी में भी भू माफियाओं पर कार्रवाई कर कुछ डंपर जब्त किया गया है। बताया जाता है कि मरीचकोटा के समीप जमीन समतलीकरण का कार्य उत्तर थाना क्षेत्र के अधीन रेलपार का एक जमीन कारोबारी द्वारा कराया जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त कारोबारी सीबीआइ के निशाने पर भी है। कोयले का अवैध कारोबार बंद होने के बाद अभी माफिया जमीन का काम कर रहे हैं।  उनलोगों की ग्रामीणों पर दबाव बनाकर पानी के भाव में लेकर करोड़ों रुपये में बेचा है। पुलिस एवं जिला प्रशासन उक्त जमीन माफिया की संपत्ति की पड़ताल करे। यहां तक कि  वहां एक जोड़(छोटी नदी) थी, जिसकी भी भराई कर दी गई है। 

Leave a Reply