ASANSOLBusiness

AMC चेयरपर्सन, चैंबर के 91 नए सदस्य, सुंदरीकरण में सहयोग करनेवाले सम्मानित किये गये

बंगाल मिरर, एस सिंह,आसनसोल : कल शाम मुर्गाशाल स्थित आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के कार्यालय चेम्बर भवन में पुर्व निर्धारित कार्यक्रम को कोरोना के सभी नियम को मानते हुए सम्पन्न किया गया । सर्वप्रथम नये सदस्यों को पुष्प एवं सार्टिफिकेट देकर स्वागत किया गया । अभी हाल ही चेम्बर का सौन्दर्यीकरण में जीन लोगों ने सहयोग किया था , उन्हें दुपट्टा पुष्प एवं मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया । इस खास मौके पर नगर निगम के प्रशासक अमर नाथ चटर्जी मौजूद थे ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव शम्भु नाथ झा, कोषाध्यक्ष आलोक धर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बागडिया, सतपाल सिंह, विनोद गुप्ता, विनय शर्मा,सुनित दास, संतोष दता , जगदीश प्रसाद केडिया, एस एन दारूका, सीताराम बगडिया, अशोक अग्रवाल, हर्ष खंडेलवाल, राजू अग्रवाल, दिनेश पोद्दार, शोभन बासू एवं अन्यन सदस्य मौजुद थे ।

नगर निगम के प्रशासक अमर नाथ चटर्जी को चेम्बर के तरफ से अध्यक्ष नरेश अग्रवाल एवं सचिव शम्भु नाथ झा ने फुलों का गुलदस्ता, बंगला दुपट्टा एवं मोमेन्टो देकर सम्मान किया । पश्चिम बंगाल के मंत्री मलय घटक किसी विशेष कार्यों के वजह से कलकता से नहीं लौट पाये । इसलिए अपनी आने की असमर्थता फोन के द्वारा चेम्बर के अधिकारियों को देते रहें। चेम्बर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने नये सदस्यों के साथ साथ , सहयोग करने वालों सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया एवं कहा कि आने वाले दिनों में आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स अपनी बुलंदियों को छूएगा ।

सचिव शम्भु नाथ झा ने सभी का स्वागत के साथ साथ चेम्बर के क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराया । उन्होंने प्रशासक अमर नाथ चटर्जी के प्रति आभार प्रकट किया कि उनकी वजह से व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस बनाने में काफी सहुलियत हुईं । अमर नाथ चटर्जी ने चेम्बर के प्रति अपनी आभार प्रकट किया एवं कहा आसनसोल के प्रगति मे चेम्बर का अहम भुमिका है एवं आगे भी ये भुमिका बरकरार रहेगी । उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर निगम हर वक्त चेम्बर के साथ है और हमेशा रहेगा । कोषाध्यक्ष आलोक धर ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

Leave a Reply