DURGAPUR

जंगल में मिले ढेर सारे 500 के पुराने नोट

बंगाल मिरर, सोनू, दुर्गापुर : Durgapur सी-जोन में सीएमआरआई कॉलोनी CMERI रोड के पास सोमवार की सुबह 100 दिन की काम करने वाले सफाई कर्मियों ने जंगल की सफाई के दौरान 500 रुपये के कुछ पुराने नोट देखा। उन्होंने अपने सुपरवाइजर को सूचना दी। मौके पर सुपरवाइजर पहुंचकर नोटों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी 500 के पुराने नोटों को लेकर थाना चली गई।

इस संबंध में सुपरवाइजर ने बताया कि उक्त जगह पर जंगल सफाई का काम चल रहा था। उसी दौरान सफाई कर्मियों ने पहले एक 500 रुपये के नोट को देखा। आगे बढ़ने पर ढेर सारे 500 रुपये के पुराने नोटों को देखा। उन्होंने बताया कि लगभग 30 से 40 हजार रुपया का पुराना 500 का नोट पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आखिर इतने सारे पुराने 500 रुपये की नोट कहा से आई।

Leave a Reply