ASANSOL

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, मंडल रेल अस्पताल में PICU-NICU वार्ड, होगा CHILD FRIENDLY

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए आसनसोल मंडल रेल प्रशासन द्वारा पहले से तैयारी की जा रही है। आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार के निर्देशानुसार 30 बेड का  पेडियाट्रिक्स इंटेसिव केयर यूनिट( PICU)  वार्ड बनाने को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है,CHILD FRIENDLY इस वार्ड को तैयार करने को लेकर मंडल रेल हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनोरंजन महाता और एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ वीके चौबे का पूरा योगदान है

मंडल रेल हॉस्पिटल

श्री महतो ने बताया कि अक्टूबर और सितंबर में संभावना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर आ सकती है और यह मासूम बच्चे लोगों को काफी प्रभावित करेगी इसी को लेकर हम लोगों ने आगे से हो गए हैं सतर्क चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बनाया जा रहा है अलग-अलग आयु के बच्चे को हराने के लिए 1 दिन के बच्चे से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाया जाएगा वादों में बच्चों लोगों के लिए मनोरंजन करने के लिए दीवारों पर बनिया पेंटिंग कार्टून छोटा भीम कई प्रकार के मनोरंजन करने को लेकर बच्चों लोगों के लिए बहुत ही खिलाओ ना चॉकलेट बिस्किट यह सब की व्यवस्था रहेगी

बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनका इलाज भी किया जाएगा और उनके साथ-साथ बच्चों लोगों के लिए खाने पीने का भी सामग्री पर विशेष करके ध्यान दिया जाएगा उसके साथ साथ सभी बच्चों के वादों में पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था रहेगी हर प्रकार की मेडिसिन उपचार का यंत्र सब अभी से हम लोग तैयार कर लिया है रेलवे परिवार के बच्चों के इलाज को लेकर

Leave a Reply