ASANSOL

मरीज के पास खुद पहुंचेगी डिजिटल एक्सरे मशीन, रेलवे अस्पताल में सुविधा

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी  विभाग में पोर्टेबल डिजिटल x-ray मशीन लगाया गया है मंडल रेल हॉस्पिटल ( Rail Hospital ) के एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ वीके चौबे ने बताया कि यह एक्सरे मशीन हम लोग बाहर से मंगाए हैं अधिक मूल्य देकर इस मशीन का मुख्य उद्देश्य और इसकी विशेषता यह है कि कोई भी मरीज कोई भी वार्ड में अगर वह भर्ती है और उनकी कोई शरीर में समस्या है तो यह मशीन उस योगी के पास डायरेक्ट चला जाएगा

उसकी जो डॉक्टर ने आदेश दिया है जांच करने के लिए यह मशीन तुरंत एक्स-रे जांच करके मिनटों में रिपोर्ट देगा और मरीज को उपचार करने में डॉक्टर लग जाएंगे पहले वाली मशीन में यह था कोई भी मरीज किस शरीर में कोई भी प्रकार का एक्स-रे कराना होता था तो मरीज को खुद एक्स-रे रूम में लाया जाता था उसके बाद एक्स-रे किया जाता था मगर कोई सीरियस पेशेंट होता था तो उनके लिए काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता था मगर और यह मशीन आने से तभी दिक्कतें दूर हो गई

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के जो भी रोगी आते हैं उनका अलग बेड होता है लेकिन विशेश्या है कोविड-19 वाले रोगी को ज्यादा कर कर चेस्ट में इंफेक्शन होता है इसी को लेकर अगर रोगी को एक्सरे रूम तक ले आया जाए तो काफी वायरस फैला इसी को लेकर इस मशीन का प्रयोग वेद में जाकर ही उनका उपचार किया जाएगा और आने वाले तीसरी लहर जो बच्चे लोगों के लिए हो सकती है खतरनाक उस काल में भी इस मशीन का महत्वपूर्ण भूमिका होगा

Leave a Reply