ASANSOL

INDIA INTERNATIONAL SCHOOL के विद्यार्थियों का 10 वीं में शानदार प्रदर्शन, आयुष पांडेय बने टॉपर


बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार आसनसोल के केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल INDIA INTERNATIONAL SCHOOL के विद्यार्थियों ने सीबीएसई CBSE 10 वीं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार कोरोना संकट के कारण परीक्षा नहीं हो पाई थी।

सीबीएसई द्वारा मंगलवार को परिणाम जारी किये गये। इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एके शर्मा व प्राचार्य शर्मिष्ठा चंदा पाल ने कहा कि इस बार स्कूल से कुल 162 परीक्षार्थी थे। इसमें से 115 प्रथम श्रेणी यानि की 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफल हुए। 20 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक तथा 46 को 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। आयुष पांडेय 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टापर है। वहीं दूसरे स्थान पर अर्जित कुमार सिंह 96.6 प्रतिशत तथा स्नेहा सरकार 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। स्कूल के निदेशक एके शर्मा एवं प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply