ASANSOL

आसनसोल में भाजयुमो का मशाल जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चुनाव के बाद बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की घटना के विरोध में सोमवार की शाम आसनसोल में मशाल जुलूस निकाला गया। गिरजा मोड़ से भाजपा कार्यकर्ता मशाल जुलूस लेकर जीटी रोड स्थित भाजपा कार्यालय तक गए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरिजीत राय ने कहा कि दो मई को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया जा रहा है, जो अब भी जारी है।  हिंसा में शहीद हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने तथा हिंसा के खिलाफ आक्रोश जताने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया है। इस दौरान भाजपा जिला संयोजक शिबराम बर्मन, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, महिला नेत्री उपासना उपाध्याय, सुधा देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply