ASANSOL

Jamuria चैंबर ने आयोजित किया वैक्सीनेशन कैंप

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सोमवार को जामुड़िया के अपायन स्तिथ चैम्बर भवन प्रांगण में कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया.शिविर लगने की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोगो की भीड़ वैक्सीन लेने के लिए उमड़ पड़ी जिसे नियंत्रित करने के लिए जामुड़िया थाना पुलिस मौजूद थी. शिविर के विषय में जानकारी देते हुए

जामुड़िया चैम्बर के अधक्ष्य जयप्रकाश डोकानिया ने बताया की दो दिन के शिविर के पहले दिन सोमवार को कुल 305 लोगो को वैक्सीन लगाया गया है.वही मंगलवार को भी शिविर के दौरान लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा जिससे लोग सुरक्षित रूप से तीसरी लहर का मुकाबला कर सकेंगे.वैक्सीनेशन शिविर के दौरान लोगो को सही प्रकार टिका लग रहा है इसका जायजा लेने जामुड़िया बोरो प्रशासक दिब्येंदु भगत जामुड़िया चैम्बर भवन पहुंचे.

वही इस दौरान आसनसोल जिला अस्पताल के चिकत्सक सहित सहकर्मी मौजूद थे.शिविर के आयोजन में जामुड़िया चैम्बर के पूर्व सचिव अजय कुमार खेतान,अधक्ष्य जय प्रकाश डोकानिया,सचिव प्रदीप डोकानिया,संदीप खैतान,पमपम नाड, महेश सावड़िया,अजय अग्रवाल,सावर मंगोतीया,सुचित्रो बनर्जी,सुब्रतो घोषाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.