ASANSOLKULTI-BARAKAR

चिनाकुड़ी से मोबाइल चोरी गिरोह के 2 दबोचे गये, रिमांड पर

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइमरिपोर्टर), आसनसोल : मोबाइल चोरी का केंद्र बने चिनाकुड़ी में जामुड़िया थाना पुलिस ने बुधवार की रात पूरे चिनाकुड़ी एवं राधानगर इलाके में छापेमारी की। लेकिन गिरोह का सरगना शेखर नोनिया पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। लेकिन उसके दो शागिर्द भवानी पांडेय और पवन नोनिया को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

सनद रहे की 27 सितंबर 2021 की रात जामुड़िया थाना के अवर निरीक्षक ने जादूडांगा में नाका चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो पकड़ा। जिसमें दो लीग सवार थे एवं उनके पास से 26 मोबाइल जब्त हुआ। उन्होंने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जब्त मोबाइल चोरी का है। वह लोग शेखर नोनिया के मोबाइल चोर गैंग से उक्त मोबाइल लेकर हुगली एवं आरामबाग तथा कोलकाता एवं बिहार, झारखंड में बिक्री करते है । मोबाइल चोरी का मुख्य केंद्र चीनाकुड़ी धेमोमेन एवं राधानगर में फैला हुआ है। जहां पूरे राज्य से मोबाइल चोरी होकर शेखर नोनिया के गैंग तक पहुँचाया जाता है। जहां से मोबाइल चोर के दूसरे गैंग इसे खरीद कर पूरे भारत मे बिक्री करते हैं।

Durgapuja को लेकर हाईकोर्ट ने जारी किये नये निर्देश, सख्ती के साथ राहत

ई-चालान से पूजा बाद मिलेगा बालू, कीमतें हुई दोगुनी, बिगड़ा बजट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *