ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Sudha Devi ने छोड़ी BJP, राजनीति से की तौबा !

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में कृष्णा प्रसाद के बाद अब समाजसेविका सह व्यवसायी सुधा देवी (Sudha Devi ) का राजनीति से मोहभंग हो गया है। उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को शाम को होटल आरएल पैलेस में प्रेस कांफ्रेंस कर सुधा देवी ने राजनीति सो बाय-बाय करने की घोषणा की।

Sudha Devi

इससे पहले 30 जून को भाजपा की जिला सचिव तथा क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के पद से भाजपा नेत्री सुधा देवी ने इस्तीफा दिया था। सुधा देवी ने सोशळ मीडिया पर पोस्ट किया था कि मैं सुधा देवी भारतीय जनता पार्टी आसनसोल जिला की सेक्रेटरी और crisis management का पद छोड़ रही हूं।
मैं आसनसोल जिले में केवल एक भाजपा कार्यकर्ता बनकर रहना चाहती हूं।


लेकिन इस बार उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भाजपा छोड़ने और राजनीति से दूर जाने का ऐलान किया। उन्होंने कि फिलहाल वह अपने परिवार और व्यवसाय पर ध्यान देंगी. वह पहले की तरह समाज के जरूरतमंदों के सेवा का कार्य करती रहेंगी। इसके लिए राजनीति करना जरूरी नहीं है।

BJP में पुराने कार्यकर्ताओं की औकात नौकरों वाली हुई, सुधा देवी के सनसनीखेज पोस्ट से मचा बवाल

सुधा देवी के सनसनीखेज पोस्ट से मचा बवाल

भाजपा जिला सचिव का इस्तीफा

Leave a Reply