ASANSOL

तृणमूल कार्यकर्ताओं की मानवीय पहल, मूर्छित व्यक्ति की मदद कर भेजा घर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज संध्या 5:30 मिनट पर साउथ थाना के निकट एक बीमार व्यक्ति मूर्क्षित अवस्था मे पाए गए, उनके पास एक बैग था जिसमे उनका कुछ जरूरी सामान के साथ उनका मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ था। जिसपर  तृणमूल आसनसोल नार्थ विधानसभा के पार्टी कार्यालय के कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी जिन्होंने टीएमसी नेता शाहिद परवेज को पूरी घटना की जानकारी दी

जिसके बाद शाहिद परवेज ने उनसे पूछताछ की तो पता चला के वो रूपनारायनपुर डाबर मोड़ के रहने वाले हैं। उन्होंने फोन पर उनकी पत्नी से बातचीत की तो पता चला के उनका नाम भास्कर दास है। और वो रानीगंज हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्य करते है। वो घर जा रहे थे। तभी उनकी अचानक से तबियत बिगड़ गई। और वो मूर्छित हो गए। यह सब जानकारी मिलने के बाद  घायल भास्कर दास को उनके घर डाबर मोड़ गाड़ी बुक कर के सकुशल भेज दिया।

Leave a Reply