ASANSOL

Asansol रेलमंडल DRUCC की वर्चुअल बैठक, यात्री सुविधाओं पर जोर

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल :  पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की 01.01.2020 से 31.12.2021 तक की अवधि हेतु गठित ‘‘मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ (DRUCC) की दूसरी वर्चुअल बैठक 17.11.2021 (बुधवार) को मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल के कक्ष में संपन्‍न हुई।  शांतनु चक्रवर्ती, सचिव/डीआरयूसी एवं वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने वीडियो कॉन्‍फ्रेन्‍सिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में उपस्‍थित सदस्‍यों का स्‍वागत किया। अपने स्‍वागत संबोधन में उन्‍होंने सूचित किया कि विगत कुछ माहों के दौरान मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर व्‍यापक संख्‍या में यात्री सुख-सुविधाओं की मदें उपलब्‍ध कराई गई।

Asansol रेलमंडल DRUCC

इसी क्रम में श्री चक्रवर्ती ने एक पॉवर पॉइंट प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से मंडल के अधीन यात्री सुख-सुविधाओं के क्षेत्र में हुए हालिया विकास, परिवाद निस्‍तारण/समाधान आदि के बारे में एक संक्षिप्‍त विवरण प्रस्‍तुत किया तथा मंडल के चालू वाणिज्‍यिक निष्‍पादन के बारे में सदस्‍यों को अवगत कराया।श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल तथा अध्‍यक्ष, डीआरयूसीसी ने अपने संक्षिप्‍त संबोधन में यात्री सुख-सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा और स्‍वच्‍छता के मामले में आने वाली समस्‍याओं को सुलझाने की दिशा में रेल प्रशासन और डीआरयूसीसी के बीच की साझेदारी के हितों पर बल दिया।

बैठक के दौरान डीआरयूसीसी DRUCC के सदस्‍यों द्वारा मंडल की यात्री सुख-सुविधाओं, संरक्षा, सुरक्षा और स्‍वच्‍छता को लेकर अपनी बातें रखी और विस्‍तार से विचार-विमर्श किया।नलिन सोरेन,  कमल प्रसाद गुप्‍ता,  ध्रुव साहा,  सुब्रत मिश्रा,  विकास कुमार सिंह,  राजेश कुमार जैन,  सोमनाथ सिंह,  नरेश कुमार अग्रवाल,  हरीश प्रसाद और  विधान उपाध्‍याय सहित इस ‘‘मंडल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति’’ (डीआरयूसीसी) में कुल दस (10) शामिल थे। सभी सदस्‍यों ने आसनसोल मंडल भर में यात्री सुख-सुविधाओं से संबंधित मंडल की गतिविधियों पर अपनी संतुष्‍टि एवं प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की।

 सदस्‍यों ने कुछ सुझाव भी दिया, जिनका स्‍वागत करते हुए अनुपालन हेतु नोट किया गया।बैठक के अंत में श्री एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने डीआरयूसीसी के सदस्‍यों को धन्‍यवाद ज्ञापित किया।इस बैठक में  कौशलेंद्र कुमार, वरिष्‍ठ मंडल इंजीनियर/समन्‍वय,  अजय कुमार, वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्‍य/आसनसोल,  चंद्र मोहन मिश्र, वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त/आसनसोल,  शन्‍नी विश्‍वजीत, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/आसनसोल भी उपस्‍थित थे।

Asansol बाजार में दायरे के बाहर पार्किंग पड़ेगी भारी, जोन के लिए क्षेत्र चिन्हित

Barakar बर्थडे पार्टी में तमंचे पर डिस्को, 2 गिरफ्तार 

WB Liquor Price में कटौती, देखें किसकी कीतनी कीमत 

Leave a Reply