ASANSOLBengali News

Asansol में परित्यक्त खदान में शव मिला, सनसनी

बंगाल मिरर, आसनसोल : (Asansol News Today) आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्ला क्षेत्र में पानी से भरे परित्यक्त पत्थर की खदान से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने केपी खदान में शव पर उतराते देखा। एक व्यक्ति का शव तालाब में देख घटना की सूचना आसनसोल नॉर्थ पुलिस स्टेशन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया ।

खदान में शव


 हालांकि पुलिस को शुरू में पता चला कि मृतक का नाम बबुआ हेला है। स्थानीय कल्ला क्षेत्र निवासी। हालांकि आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी मौत सड़क पार करते समय खदान में गिरने से हुई।

Asansol में मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा, गंभीर आरोप

West Bengal में Cyclone Jawad कहां क्या होगा असर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *