ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

WBTSTA बाराबनी ब्लॉक की सभा, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति बाराबनी ब्लाक की ओर से केलोजोड़ा हाई स्कूल में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजीव मुखर्जी को पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव मुखर्जी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है अपनी संगठन को आगे बढ़ाना है और ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करना है।

उच्च माध्यमिक परीक्षा को लेकर मुखर्जी ने संगठन के सदस्यों को समझाया तथा विचार विमर्श किया क्योंकि इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा होम सेंटर में होगी छात्रों को अपने स्कूल में ही परीक्षा देनी होगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। सभी ब्लॉकों में परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मंच का संचालन शिक्षक महेश बिंद ने किया।

मंचासीन सदस्य जयदेव विश्वास अतनु दत्ता मृणाल कांति गांगुली जयंत मंडल को भी उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अर्नव राय, संतु चक्रवर्ती, विवेकानंद मुखर्जी, लक्ष्मण राणा, भोलानाथ तिवारी विधान मंडल और ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply