BJP ने बदली जिला प्रभारियों की सूची, जितेन्द्र तिवारी को मिला यह दायित्व
बंगाल मिरर, आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में व्यापक फेरबदल कर नये पदाधिकारियों की सूची जारी की। वहीं सूची जारी होने के कुछ घंटे बाद ही जिला प्रभारियों की सूची में बदलाव कर नई सूची जारी की गई। नई सूची में बीरभूम जिला प्रभारी का दायित्व आसनसोल के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी को दिया गया। वहीं पहले वाली सूची में यह दायित्व आसनसोल के ही भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी को दिया गया था।



जितेन्द्र तिवारी को बीरभूम सांगठनिक जिला का प्रभारी बनाया गया। कुल्टी के विधायक डा. अजय पोद्दार को पुरुलिया जिला प्रभारी तथा आसनसोल सांगठनिक जिला प्रभारी विवेकानंद बाउरी को बनाया गया है। आसनसोल के नेताओं को यह दायित्व मिलने पर समर्थकों में खुशी है।

