AMC POLLASANSOL

AMC POLL : नामांकन होगा संत जोसेफ स्कूल में, स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज

बंगाल मिरर, आसनसोल: AMC POLL : नामांकन होगा सन जोसेफ स्कूल में, स्ट्रांग रूम पॉलिटेक्निक कॉलेज। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डो के चुनाव युद्ध के लिए रणभेरी आज बजने की पूरी संभावना है वहीं जिला प्रशासन की ओर से चुनाव प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है संभावना है कि आज शाम 4:00 बजे चुनाव का ऐलान हो जाए इसके साथ ही 106 वार्डों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के लिए इस बार नए स्थल पर नामांकन होगा जिला प्रशासन में जीटी रोड स्थित सन जोसेफ स्कूल को नामांकन के लिए चिन्हित किया है यहां पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है नामांकन स्थल के 100 मीटर के आसपास धारा 144 लागू रहेगी

धादका स्थित आसनसोल पॉलिटेक्निक कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान के बाद ईवीएम को वही सुरक्षित रखा जाएगा आसनसोल नगर निगम में मतदान के लिए हुगली जिले से ईवीएम लाए जा रहे हैं।

आसनसोल नगर निगम इलाके में 106 वार्डों के कुल 1020 बूथों पर वोट डाले जाएंगे लोकसभा या विधानसभा की तुलना में प्रत्येक बूथ पर अधिकतम मतदाताओं की संख्या में वृद्धि की गई है यहां एक बूथ पर 12 सौ वोटर रहेंगे 12 सौ से अधिक वोटर होने पर अब सहायक बूथ बनाया जाएगा करीब 149 सहायक बूथ बनाए जाने की सूचना है

Leave a Reply