कृष्णा देवी केडिया की याद में कंबल वितरण
बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में स्वर्गीय कृष्णा देवी केडिया की याद में आरएलके नर्सिंग होम के मालिक राकेश केडिया के नेतृत्व में कंबल वितरण किया गया। यहां अतिथि के रूप मे ंटीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी, पूर्व पार्षद उमा सर्राफ, बिनोद गुप्ता, शाहिद परवेज, बेलाल खान, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे।
इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि केडिया परिवार से उनका काफी पुराना नाता है। वह राकेश के जन्म से पहले से आते रहते है। राकेश केडिया हर साल कोई ना कोई सामाजिक कार्य करते रहते हैं और उनको आमंत्रित किया करते हैं इसीलिए वह से राकेश केडिया के आमंत्रण पर यहां आए । यह सराहनीय पहल है।