ASANSOL

Schools Reopening West Bengal : फिर खुल रहे स्कूल, पांबदियों में बड़ी राहत

बंगाल मिरर, कोलकाता : Schools Reopening West Bengal राज्य में 3 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह बात कही। आठवीं कक्षा से कॉलेज और विश्वविद्यालय की शिक्षा ऑफलाइन शुरू हो रही है। कई मामलों में छूट दी गई है। उसी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक कर दिया

Schools Reopening West Bengal

पांबदियों में बड़ी राहत

*पांचवीं से सातवीं कक्षा का पठन ‘पराया पाठशाला’ में होगा। अभी बच्चों का स्कूल नहीं खुल रहा है।* 4, 5 सरस्वती पूजा। बच्चे पूजा कर सकते हैं।*सरकारी व निजी कार्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम होगा।*स्कूल-कॉलेज-विश्वविद्यालय में जॉय हिंद वाहिनी को मिली कैबिनेट की मंजूरी।* देउचा पचामी में जिन लोगों ने जमीन ली है उन्हें पुलिस आरक्षक नियुक्त किया जाएगा, मंत्रिस्तरीय बैठक में लिया गया फैसला*कोरोना पाबंदियां 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेंगी। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध* रेस्टोरेंट और बार 75 प्रतिशत के साथ खुल सकते हैं*स्विमिंग पूल खोला गया*मुंबई, दिल्ली की उड़ानें नियमित रूप से चलेंगी। कोलकाता-बैंगलोर उड़ानें सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएंगी। यूके-कोलकाता उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी।*शादी में उपस्थिति पर 75 प्रतिशत की छूट।*औद्योगिक बैठक 16 फरवरी को होगी।

Leave a Reply