AMC POLLASANSOL

Asansol में तृणमूल का बैनर फाड़ा तनाव, भाजपा पर आरोप

टीएमसी के बैनर पोस्टर फाड़ने की हिम्मत भाजपा करेगी यह सोचना भी बेवकूफी है : जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के  वार्ड 14 में तृणमूल कांग्रेस का बैनर फाड़े जाने से तनाव फैल गया है। वहीं टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा उनके बैनर को ब्लेड से काट दिया गया है। उनका आरोप है कि  भाजपा प्रत्याशी आरसीआई के निकट बाउरीपाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए गए थे वहां जब स्थानीय लोगों ने उनसे यह सवाल किया कि कोरोना काल में वह कहां थे या ब्लू फैक्ट्री बंद हो गया तो भाजपा ने क्या किया


उत्पल सिन्हा ने कहा कि इस पर भाजपा प्रत्याशी ने जवाब दिया कि यहां तो शराब और पैसे के एवज में चुनाव में मतदान होता है। ऐसा कहकर भाजपा प्रत्याशी ने पूरे एक समाज का अपमान किया है इसके जवाब में बाउरी पाड़ा के कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने भाजपा प्रत्याशी को वहां से चले जाने के लिए कहा, स्थानीय युवाओं में भाजपा प्रत्याशी के इस बयान के लिए काफी नाराजगी है उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा स्थानीय कुछ युवाओं को बरगला कर उनसे इस तरह के कृत्य करवा रहे हैं जो अनुचित है उन्होंने कहा कि प्रशासन से स्थानीय लोगों ने ही इस मामले की शिकायत की है

इस संदर्भ में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष टीएमसी के बैनर पोस्टर फाड़ने की हिम्मत भाजपा करेगी यह सोचना भी बेवकूफी है वहीं उन्होंने कहा कि टीएमसी का यही काम है वह लोगों को डराते हैं धमकाते हैं पुलिस का भय दिखाते है ताकि लोग डर के मारे उनको समर्थन दें उन्होंने कहा कि टीएमसी द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत है और उन को डराने की कोशिश के तहत यह सब किया जा रहा है उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को झूठे मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवाया जाता है

Leave a Reply