PRIMARY SCHOOLS REOPEN राज्य में आज से, स्कूलों ने जारी की गाइडलाइन
बंगाल मिरर, आसनसोल: PRIMARY SCHOOLS REOPEN राज्य में आज से, स्कूलों ने जारी की गाइडलाइन । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही संकेत दिए थे कि राज्य में प्राइमरी स्कूल भी खुलेंगे उसके अनुसार बुधवार से प्राइमरी स्कूल भी खुल रहे हैं करीब 2 साल के बाद प्राथमिक कक्षा के बच्चे भी स्कूल जाएंगे इसे लेकर बच्चों में भी उत्साह देखा जा रहा है विभिन्न निजी स्कूलों की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दिए गए हैं।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल धार का की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार एक दिन में दो हिस्सों में क्लास का संचालन होगा सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक रोल नंबर 1 से 25 तक और 11:00 बजे से रोल नंबर 26 से और उसके बाद तक के बच्चों का क्लास होगा एक क्लास के बच्चों के लिए सप्ताह में 2 दिन निर्धारित किया गया है इसके साथ ही अभिभावकों को निर्देश दिया गया है कि बच्चों के लिए वाटर बोतल जरूर भेजें बिना मास्क स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी बच्चों को टिफिन ले जाने के लिए मना किया गया है।