DCRC हंगामा में 31 नामजद समेत अन्य पर FIR
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगरनिगम चुनाव मतगणना से पहले DCRC के बाहर देर रात हुए हंगामा में 31 नामजद समेत अन्य पर एफआईआर की गई है। जिसके बाद इसे लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता दिख रहा है। एफआईआर में गुलाम सरवर, गौरव गुप्ता, एसएम मुस्तफा, समेत 32 नामजद आरोपी है। वहीं अन्य को आरोपी बनाया गया है। उत्तर थाने के थानेदार तन्मय राय ने एफआईआर 14 फरवरी को यानि की मतगणना वाले दिन ही दर्ज की है।
एफआईआर की प्रति आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के पास भेज दी गई है। इसमें गैर जमानती धाराओं के साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत भी मामला किया गया है। इस मामले के बाद से विरोधी दलों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। गौरतलब है कि डीसीआरसी का सीसीटीवी बंद होने तथा बाहरी लोगों के घुसने का आरोप लगाते हुए विभिन्न विरोधी दल के कार्यकर्ताओं ने बीते 13 फरवरी की रात हंगामा किया था। पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा था।
read also : Asansol में गिनती से पहले ही काउंटिंग सेंटर के बाहर भारी हंगामा लाठीचार्ज
read also : ASANSOL ELECTION RESULT BLOG : TMC 91 , BJP 7, CONG 3, INDEPENDENT 3, CPM 2, TIE 1