LatestNational

महंगाई का एक और झटका, नहाना – कपड़े धोना हुआ और भी महंगा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : महंगे पेट्रोल डीजल और खाने के तेल के बाद आम लोगों के लिए साबुन, डिटर्जेंट, डिशवॉश जैसे दूसरे प्रोडक्ट भी महंगे होते जा रहे हैं. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी ( FMCG) कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) ने इन प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. माना जा रहा है कि कि कंपनी ने फरवरी महीने में इन प्रोडक्ट्स के दाम 3 से 10 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. 

bottles of chemical products for cleaning
Photo by Anna Shvets on Pexels.com

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कच्चे माल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स के दामों में बढ़ोतरी की है. जिससे लागत बढ़ने का भाव आम कंज्यूमर के ऊपर डाला जा सके. कंपनी ने दिसंबर में यह संकेत दिया गया था कि वह चरणबद्ध तरीके से दामों में वृद्धि पर विचार करेगा.कीमतों में 3-10 फीसदी की बढ़ोतरीब्रोकरेज फर्म एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी ने फरवरी में साबुन, डिटर्जेंट, डिशवॉश और अन्य उत्पादों की कीमतों में 3-10 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

 ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, “हमारे चैनल की जांच से पता चला है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) ने सर्फ एक्सेल ईजी वॉश, सर्फ एक्सेल क्विक वॉश, विम बार और लिक्विड, लक्स और रेक्सोना साबुन, पॉन्ड्स टैल्कम पाउडर में कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जनवरी में भी, एचयूएल ने व्हील, रिन, सर्फ एक्सेल और लाइफबॉय रेंज के उत्पादों की कीमतों में 3-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. एचयूएल ने दिसंबर और सितंबर की तिमाहियों में चाय, कच्चे पाम तेल और अन्य जैसे कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी की थी

read also Vande Bharat Express : 3 साल पूरे, 400 Trains 3 साल में चलाने की योजना

read also CMVR : बच्चों को लेकर वाहन चलाने पर पढ़ें क्या करना होगा, जनवरी 2023 से होंगे लागू

Leave a Reply