ASANSOL

ASANSOL MAYOR के लिए बिधान उपाध्याय, CHAIRMAN के लिए अमरनाथ चटर्जी ने नामांकन किया

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम के मेयर के लिए बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ( Bidhan Upadhyay ) और चेयरमैन के लिए वार्ड 44 के पार्षद अमरनाथ चटर्जी ( Amarnath Chatterjee )ने नामांकन किया। उनके प्रस्तावको ने निगमायुक्त नितिन सिंघानिया को नामांकन सौंपा। इस दौरान तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिव दासन दासु, नवनिर्वाचित पार्षद अभिजीत घटक, वसीम उल हक, डॉ अमिताभ बसु, डॉक्टर देवाशीष सरकार, बबीता दास गोपा हालदार आदि उपस्थित थे

आसनसोल नगरनिगम के नवनिर्वाचित पार्षदों तथा आसनसोल के नये मेयर बिधान उपाध्याय का शपथ ग्रहण आगामी 25 फरवरी को रविंद्र भवन में होगा। इसे लेकर नगर निगम के सुझाव के बाद राज्य के नगर विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त नितिन सिंघानिया ने बताया कि 25 फरवरी को रविंद्र भवन में पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी वही पार्षदों की पहली बोर्ड बैठक होगी जहां मेयर और चेयरमैन का चुनाव भी होगा इस बैठक की अध्यक्षता तपन बनर्जी करेंगे।

वहीं नये पदाधिकारियों के आगमन की तैयारी नगरनिगम मुख्यालय में जोर-शोर से चल रही है। नगरनिगम मुख्यालय के मुख्य पुराने भवन यानि की आशुतोष सभागार में ही सभी पदाधिकारियों के लिए कक्ष बनाये जा रहे हैं। मेयर के कक्ष को भी सजा-संवारा जा रहा है। निगम प्रशासन का प्रयास है कि सभी बोर्ड पदाधिकारी एक ही भवन में बैठ सकें, इसके लिए छह नये कक्षों का निर्माण किया जा रहा है।

https://fb.watch/bmVdXzPRTD/

Leave a Reply