ASANSOL

Asansol में पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी के पुस्तकालय का उद्घाटन


बंगाल मिरर , आसनसोल: ( Asansol News Live Today) पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी की आसनसोल शाखा में बने पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि में तृणमूल सांसद नदीमउल हक, एसएमएस हैदर, तलत शहमीद, डॉक्टर जिशान इलाही, इंजीनियर खुर्शीद गनी, पार्षद डॉ. देबाशीष सरकार सहित पश्चिम बंगाल उर्दू अकादमी आसनसोल शाखा के तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर नदीमउल हक ने कहा कि आज इस पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ। यहां फिलहाल शनिवार, रविवार और सोमवार को सुबह 10 बजे से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। इसके बाद जब कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि होगी तब हफ्ते में एक दिन की छुट्टी देकर अन्य दिन इस पुस्तकालय को खुला रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय के जरिए बच्चों को कंपेटिटिव एग्जाम की तैयारी करने में सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply