ASANSOL

ASANSOL लोकसभा उपचुनाव को लेकर डीएम, सीपी ने दी अहम जानकारी, आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू

बंगाल मिरर ,आसनसोल : आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को जिला शासक कार्यालय के सभागार में संवाददाता सम्मेलन किया गया। जिला शासक एस अरूण कुमार और पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार ने पत्रकारों को बताया की चुनाव आयोग द्वारा 12 अप्रैल को उपचुनाव कराए जायेंगे। इस से पहले 17 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

उन्होंने बताया की इस बार ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान और प्रचार के दौरान भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिनमें कुल 17 लाख 34377 मतदाता है। इसके साथ ही कुल 2102 पोलिंग बूथ है।

वही आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त एन सुधीर कुमार ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएंगे साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों पर नाका चेकिंग काफी जोर-शोर से की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला शासक डॉ अभिजीत सेवाले भी मौजूद थे।

Leave a Reply