RANIGANJ-JAMURIA

दिवंगत तृणमूल नेता रोबिन काजी की स्मरण सभा

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:जामुड़िया के हिजलगोडा स्थित मोल तोला के पास सोमवार शाम को स्वर्गीय तृणमूल कांग्रेस नेता रोबिन काजी की स्मरण सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान सर्वप्रथम स्वर्गीय रोबिन काजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।वहीं इसके पश्चात एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना किया गया।

स्मरण सभा के दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता स्वर्गीय रोबिन काजी एक कर्मठ एव निष्ठावान तृणमूल कांग्रेस नेता थे।उन्होंने पार्टी हित में अनेकों कार्य किए जिसके बदौलत वर्तमान समय में तृणमूल कांग्रेस जामुड़िया में मजबूत बनी हुई है।वहीं उनकी हत्या से तृणमूल कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कभी नहीं किया जा सकता है।

सभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के जामुड़िया ब्लाक दो अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य,जिला परिषद के चेयरमैन तापस चक्रवर्ती,जामुड़िया पंचायत समिति की सह सभापति रेणुका बाउरी,युवा तृणमूल कांग्रेस नेता दिनेश चक्रवर्ती,जुएल काजी,स्वर्गीय रोबिन काजी की पत्नी लतीफा काजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply