ASANSOL

Asansol महावीर स्थान में अभिनव साव का सम्मान समारोह, दुर्गापूजा के होंगे ब्रांड अंबेसडर

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज दिनांक 24.05.2022 दिन मंगलवार को श्री श्री 1008 संकटमोचन सिद्धपीठ महावीरस्थान मंदिर द्वारा अभिनव साव के सम्मान मे *सम्मान समारोह* का आयोजन किया गया है ।
अभिनव साव ने जर्मनी मे अयोजित ISSF Junior World Cup 2022 मे भारत के नेतृत्व कर *रजत पदक* ( Silver Madel) प्राप्त कर भारत एवं आसनसोल का नाम गौरवशाली किया है ।
हमसब के लिए यह भी गौरव की बात है कि अभिनव के अभिभावक हमारे संस्था के पुराने सदस्य भी है ।


सर्वप्रथम अभिनव के सम्मान मे रोड़ शो रैली निकाली गई । यह रैली आश्रम मोड़ से होकर हटन रोड़ होते हुये महावीरस्थान मंदिर मे समाप्त हुई । तत्पश्चात मंदिर मे अभिनव ने पुजा की और ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त किया । इसके बाद मंदिर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह अभिनव का स्वागत कर उसे मालायापर्ण किया गया । संस्था के सदस्यों द्वारा अभिनव के माता-पिता एवं आभिनव को उतारियो देकर सम्मानित किया । उसके बाद संस्था के सदस्यों द्वारा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संस्था के सभी बड़े बुजुर्ग सदस्यों ने अपना आर्शीवाद दिया और साथ ही सभी ने यह कामना की अभिनव को भविष्य इसी तरह सफलता मिले और ओलंपिक मे गोल्ड मैडल लाकर देश और आसनसोल का नाम रौशन करें ।
इस समारोह मे अभिनव के बारे मे उनकें माता-पिता ने अभिनव के बारे बहुत सी बाते शेयर किया जिससे सुनकर सभी बच्चे और युवा का हौसला मजबूत बनें ।


Abhinav Shaw ने अबतक ये सब उपलब्धियाँ प्राप्त की है।


Abhinav Shaw ( 10th Rifle)
*1.Inter School State champion -2917*
*2. WB State Shooting Champion 2918*
*3. National Shooting Champion 2018*(Youngest National Champion 2 Gold)
*4. Youngest Khelo India Youth Games. Gold Medalist 2019*
*5. Master Shooting ( Silver Medal) 2019*
*6 WB State Shooting Champion 2021*(4 Gold Medal)
*7. National Shooting 2021 ( 1 Silver +2 Bronze Medal)*
*8 ISSF Junior World Cup,Sukh, Germany 2022 ( Silver Medal)*


इतने कम उम्र इतनी उपलब्धिया प्राप्त करना बहुत ही गौरव की बात ह़ै । 2022 के दुर्गा पूजा का ब्रांड मिस्टर अभिनव साहू को बनाने का निर्णय लिया गय।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष. श्री सोमनाथ गोराई, महावीर. सेवा समिति के सचिव श्री अरूण शर्मा, दुर्गापुजा कमिटी के सचिव श्री अरविंद साव, सह-सचिव दीपक गुप्ता, अशीष भगत, कोषाध्यक्ष श्री विवेक बरनवाल, दिलबाग सिंह, दिनेश गुप्ता, मोहन गुप्ता,राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, वरूण साहा, मनीष गुप्ता, शंकर भगत, दीपू गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *