ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज की अनन्या ने बढ़ाया शिल्पांचल का मान

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह,  रानीगंज🙁 Asansol Raniganj News Today ) रानीगंज के गिरजा पाड़ा अंर्तगत रहमत नगर निवासी सह माध्यमिक परीक्षार्थी अनन्या दास गुप्ता ने इस बार माध्यमिक परीक्षा में पश्चिम बंगाल में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 691 नंबर मिला, जहां उन्हें पहली भाषा के प्रथम पेपर में 99, अंग्रेजी में 96, गणित में 100 में 100, भौतिकी में 98, जीवन विज्ञान में 100, इतिहास में 98 और भूगोल में 100 अंक प्राप्त कर पूरे कोयलांचल को गौरवांवित किया है। 

मृदुभाषी छात्रा आसनसोल उमरानी गोराई महिला कल्याण गर्ल्स हाई स्कूल में अपनी शिक्षा जारी रखे हुए है। वह केवल दो शिक्षको से ट्यूशन पढ़ रही थी और उसके पिता उसे गणित पढ़ाते थे। पता चला है कि उसके पिता पेपर मिल स्कूल के प्रधानाध्यापक सुब्रत दासगुप्ता लंबे समय से अध्यापन कार्य में लगे हुए हैं।  अनन्या ने कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल की लंबे छुट्टी के बाद भी ऐसा परिणाम आएगा।  उन्होंने कहा कि उनकी लगन और निरंतर अध्ययन के कारण उन्हें यह अपेक्षित परिणाम मिला है। घर की बेटी की अकल्पनीय सफलता से परिवार का हर सदस्य खुश है, वे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफलता पर बहुत खुश हैं।

Leave a Reply