ASANSOL

रेलवे ने बीयूसी को हराकर किया खिताब पर कब्जा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल स्टेडियम में प्लेयर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रमल जटर्जी एवं निताई चंद्र दा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डीएसए, ईस्टर्न रेलवे बनाम बीयूसी, बर्नपुर डीएसए ईस्टर्म रेलवे ने फिक्स टाइम गोलरहित होने के कारण टाई ब्रेकर में 5-4 से जीत दर्ज की। मैन ऑफ फाइनल को डीएसए, ईआर के गोलकीपर अनिल सिंह चुना गया।

सबसे ज्यादा गोल करने वाले को बीयूसी के हशदीप बौरी ने कुल 3 गोल करके चुना। फेयर प्ले ट्रॉफी के लिए एसीसी द्रोण, पुरुलिया की टीम का चयन किया गया। तापस बनर्जी, चेयरमैन एडीडीए, अमरनाथ चटर्जी, चेयरमैन, एएमसी और मानस दास, एमआईसी, एएमसी कार्यक्रम में एचएन मिश्रा और प्रसिद्ध व्यवसायी सचिन रॉय सहित कार्यक्रम में उपस्थित थे। काफी संख्या में पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद थे।

Leave a Reply