ASANSOLKULTI-BARAKAR

इंजिन फेल 2 घंटे से अधिक समय तक रूकी रही ट्रेन

बंगाल मिरर, संजीव यादव,  बराकर :  धनबाद-हावड़ा (ब्लैक डायमंड) स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन में खराबी आ जाने के कारण रविवार शाम उक्त ट्रेन बराकर स्टेशन से थोड़ी दूरी पर लगभग 2 घण्टे तक खडी रही।  घटना के संबंध में मिलि जानकारी अनुसार उक्त ट्रेन धनबाद से हावड़ा के लिये सही समय पर खुली और बराकर स्टेशन पहुचंने के बाद।ट्रेन जैसे खुली ईस्ट केबिन के निकट इंजन में खराबी आ गयी

 ट्रेन चालक ने ठीक करने का प्रयास किया किन्तुअसफल होने पर असनसोल डीआरएम ऑफ़िस में सूचना दीगयी।जहां लगभग 2घण्टे 25 मिनीट के बाद दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन खुली भीषण गर्मी में ट्रन यात्री को काफ़ी परेशान हुए इंजन फैल होने के कारण बर्दवान हटिया पैसेंजर, शताब्दी ट्रेन सहित अन्य ट्रेन भी बिलंब होने की सूचना है

Leave a Reply