ASANSOL

ASANSOL गोधूली अपार्टमेंट में अपराधियों का उत्पात

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) ASANSOL गोधूली अपार्टमेंट में अपराधियों का उत्पात।आसनसोल के गोधूली  अपार्टमेंट  के  बेसमेंट  में रविवार देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। वहीं इसी भवन में एसबीआई की शाखा भी है। फ्लैट में रहनेवालों की शिकायत पर पुलिस भी छानबीन के लिए आई थी। 

फ्लैट में रहनेवालों ने बताया कि अचानक बेसमेंट में घुसकर कुछ अपराधियों ने वहां रखे वाहनों में तोड़फोड़ किया। वहां से सामान चुराकर ले गये। कार एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संदर्भ में भोलानाथ राय ने कहा कि रविवार रात को चोरों ने यहां दबिश दी और जनरेटर से डीजल और एक मोटरसाइकिल से पेट्रोल चुराया। इसके अलावा कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जनरेटर की बैटरी भी चोरी हो गई थी। लेकिन इस बार चोर‌ उसे चुराने में सफल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यहां नाइट गार्ड के रहते हुए भी इस तरह की चोरी से इस अपार्टमेंट के निवासी काफी दहशत में है। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं चोरों ने गोधुली अपार्टमेंट के बाहर खड़े ऑटो से भी पेट्रोल चुरा लिया।

Leave a Reply