ASANSOLPANDESWAR-ANDAL

आसनसोल सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अहम बैठक :सुरजीत सिंह मक्कड़

बैठक में आने वाले कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा सिख एजुकेशन अवार्ड साका ननकाना साहिब को समर्पित होगा

बंगाल मिरर, आसनसोल: शुक्रवार के दिन अंडाल बाजार गुरुद्वारा प्रांगण में आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आम बैठक हुई आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि आने वाले समय में संस्था की तरफ से धार्मिक एवं सामाजिक कार्य जो किए जाएंगे उसको लेकर महत्वपूर्ण बैठक थी

गुरु नानक साहेब जी गुरु तेग बहादुर गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म उत्सव पर अमृत संचार गुरुद्वारा गाईघाटा गुरुद्वारा रानीगंज बाजार, कुमार डूबी गुरूद्वारा सहित अन्य जगहों पर भी किया जाएगा इसके कई जगह में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन के साथ कई सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा जिसमें इस बार एजुकेशन अवार्ड साका ननकाना साहिब को समर्पित कर दिया जाएगा 2 दिसंबर को गोविंद नगर गुरुद्वारा में सामूहिक सिख आनंद कारज अर्थात शादी का आयोजन किया जाएगा यहां पर शादी का पूरा खर्च आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एवं सदस्यों की तरफ से उठाया जाएगा

इसके साथ ही 5 नवंबर को गोविंद नगर गुरुद्वारा प्रांगण में बड़े पैमाने पर महा अमृत संचार अर्थात सिख धर्म में प्रवेश लेने का जो कार्यक्रम है वह हो किया जाएगा यह कार्यक्रम मैं जो भी ककार लगेंगे वह फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर पंजाब दे रही है इस बैठक में संस्था के कार्यकारी प्रधान सुजीत सिंह मक्कड़ चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा प्रधान जगदीश सिंह सचिव तरसेम सिंह प्रवक्ता मनजीत सिंह भंगू निर्मल सिंह जग्गू सिंह गुरनाम सिंह सरवन सिंह जगजीत सिंह हरदेव सिंह अजीत सिंह राकेश सिंह खनूजा जसवंत सिंह सुखविंदर सिंह सुरेंद्र सिंह जगधर सिंह आसनसोल आरके डागा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply