ASANSOL

Asansol नगर निगम पर BJP पार्षदों का फिर गंभीर आरोप, चेयरमैन किया कटाक्ष

बंगाल मिरर, आसनसोल: Asansol नगर निगम पर BJP पार्षदों का फिर गंभीर आरोप, चेयरमैन किया कटाक्ष आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने अपने आवासीय कार्यालय में आज एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर चैताली तिवारी के अलावा पार्षद इंद्रानी आचार्य गौरव गुप्ता पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर मधुमिता चटर्जी सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे इस मौके पर चैताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में तालाब की सफाई के नाम पर बिना एस्टीमेट लिए 15 करोड़ रुपए की राशि पास करा ली गई थी

उन्होंने बताया कि जब कई बार नगर निगम प्रशासन से इसके बारे में सवाल किया गया तो उनको कोई माकूल जवाब नहीं मिला आखिरकार भाजपा की तरफ से आरटीआई किया गया उसमे यह जवाब आया कि बिना इंजीनियरों द्वारा एस्टीमेट किए ही 15 करोड की राशि पास करा ली गई है चैताली तिवारी ने कहा कि यह सब जानते हैं कि अगर घर में कोई छोटा सा काम भी करवाना हो तो पहले कितना खर्च होगा इसका एस्टीमेट करवाना पड़ता है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया

उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी संलिप्त हैं चाहे वह नगर निगम के अधिकारी हो या चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि वह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बोल रही हैं वह सिस्टम में स्वच्छता लाने की बात कर रही है चैताली तिवारी ने कहा कि बिना एस्टीमेट के 15 करोड़ रुपए की राशि बोर्ड मीटिंग में पास करा ली गई यह कैसे हुआ इस पर निष्पक्ष और संपूर्ण जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए वही पार्षद इंद्राणी आचार्य ने भी कहा की नगर निगम द्वारा हाल ही में पार्किंग और हार्डिंग के लिए टेंडर के आव्हान की बात कही गई है यह अच्छी बात है लेकिन इससे पहले पार्किंग और लोडिंग के लिए नगर निगम का जो 3 करोड़ रुपए बकाया था उसको वसूलने की कोई बात नहीं की जा रही है तो क्या यह समझ लिया जाए कि जनता की गाढ़ी कमाई का 3 करोड़ रुपए नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और पदाधिकारियों द्वारा हड़प लिया गया कि भाजपा ऐसा नहीं होने देगी तिवारी ने भी बताया कि भाजपा किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी स्वच्छता लाने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी और कानून का भी सहारा लेगी

हालांकि जब हमने इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि चैताली तिवारी को आसनसोल नगर निगम के नियम कानूनों की जानकारी नहीं है इसलिए वह इस तरह की बातें कर रही हैं उन्होंने कहा कि अगर चैताली तिवारी को कोई शिकायत करनी है तो वह कमिश्नर या मेयर से करें वहीं उन्होंने चैताली तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पूरे नगर निगम क्षेत्र के तालाबों की बात कर रही हैं वह पहले अपने वार्ड के तालाबों की साफ-सफाई पर ध्यान दें।

Leave a Reply