ASANSOL

Durgapur की वेटलिफ्टर सीमा की मदद को फास्बेक्की ने बढ़ाया हाथ

सीएम के अनुरोध पर दी 50 हजार की आर्थिक सहायता

बंगाल मिरर, सौरदीप्त सेनगुप्ता, आसनसोल : पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दुर्गापुर की सीमा दत्ता चटर्जी और उनके कोच को आज दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े व्यवसायिक संगठन फास्बेक्की ने आससनोल में सम्मानित किया । इसके साथ ही सीमा दत्ता चैटर्जी को आर्थिक सहायता के लिए कोच अंशु सिंह को ₹50000 का एक चेक भी प्रदान किया गया। इस मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,  एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी , फॉस्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान ,महासचिव सचिन राय  वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया , विनोद गुप्ता , गौरीशंकर अग्रवाल , अजय खेतान , मंजीत सिंह लाली , निखलेश उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

इस संदर्भ में संगठन के महासचिव सचिन राय ने कहा कि सीमा दत्ता चटर्जी ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर शिल्पांचल का नाम रोशन किया है हाल ही में आसनसोल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान फासबेकी की तरफ से उनको और उनके कोच को सम्मानित भी किया गया था तभी सीमा दत्ता चटर्जी ने एक योग्य शिष्य का फर्ज निभाते हुए अपने कोच अनिल सिंह की आर्थिक परेशानियों से उनको अवगत कराया था इसके उपरांत उन्होंने प्रशासन से भी संपर्क किया था इनको मदद पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से भी पहल की गई थी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर आज संगठन की तरफ से उनके कोच को ₹50000 का चेक प्रदान किया गया।

Leave a Reply