ASANSOLBusiness

Asansol KANAKDHARA पदाधिकारियों ने ली शपथ, आयोजित की प्रदर्शनी

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल क्लब में साउथ बंगाल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला सशक्तिकरण शाखा कनकधारा की स्थापना हुई ।कनकधारा आसनसोल की महिला उद्यमियों की एक संस्था है जो आसनसोल की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ – साथ और भी महिलाओं को इस दिशा में आगे आने के लिए उत्साहित करेगी और साथ ही हर संभव सहयोग भी करेगी । इसके साथ ही यहां महिला उद्यमियों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें कुल 18 महिला उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाए थे साथ ही आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की शक्ति टीम की भी एक स्टाल लगाई गई थी जिससे कि आसनसोल की महिलाओं को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के इस विशेष प्रयास के बारे में जानकारी हासिल हो ।

कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । उन्होंने अपनी पत्नी सह कनकधारा चेयरपर्सन सुचिस्मिता उपाध्याय, एसबीएफसीआई के जगदीश बागड़ी, मुकेश तोदी, वी के ढल, हरि नारायण अग्रवाल, नबनीता बनर्जी, मधु डूमरेवाल, पूजा उपाध्याय के साथ मिलकर फीता काटकर कनकधारा का उद्घाटन किया इसके उपरांत उन्होंने हर स्टॉल में घूम घूम कर महिला उद्यमियों से बात की और उनको प्रोत्साहित किया

इसके उपरांत स्टेज पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की आधिकारिक शुरुआत की गई यहां सुचिस्मिता उपाध्याय को संगठन की चेयर पर्सन के रूप में घोषित किया गया इसके साथ ही एक कमेटी का भी गठन किया गया जिसमें 30 सदस्य शामिल है कनकधारा के इस कमेटी में शामिल इन सदस्यायों का काम आसनसोल की महिला उद्यमियों को उनके कोशिशों में आगे ले जाने के लिए सहयोग करना होगा इसमें अगर उनको लोन की जरूरत पड़ती है तो लोन की व्यवस्था करवाना साथ ही अन्य सभी प्रकार के समस्याओं के निराकरण शामिल होंगे ।

साउथ बेंगल फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने में मदद करना है ताकि वह अपने साथ – साथ समाज के लिए भी कुछ योगदान कर सकें इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कनकधारा से जुड़ी सभी महिलाओं को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसके साथ उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों नहीं है और उनका पूरा विश्वास है कि इस संगठन के माध्यम से आसनसोल की महिला उद्यमियों एक नए मुकाम को हासिल करना है।

Leave a Reply