ASANSOLKULTI-BARAKAR

दुर्गापूजा को लेकर कुल्टी में शोभायात्रा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : पश्चिम बंगाल की लोकप्रिय दुर्गापूजा को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत का दर्जा देने का ऐलान करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार इस वर्ष दुर्गापूजा को विशेष रूप में मामने को लेकर आसनसोल नगर निगम के बैनर तले कुल्टी में शोभायात्रा निकाला गया। जहां कुल्टी के विभिन्न दुर्गापूजा कमिटियों को लेकर कुल्टी न्यू रॉड से गाजेबाजे के साथ शोभा यात्रा निकाला गया जो रानीतल्ला स्थित कुल्टी डाकघर के समीप सम्पन्न हुआ।

 शोभा यात्रा में विभिन्न दुर्गापूजा कमिटियों के साथ कुल्टी विभिन्न चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं समाज सेवी संस्था की सहयोग रही। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसिमुल हक, हैल्थ एम एम आई सी दिव्येंदु भकत, एम एम आई सी इंद्राणी मिश्रा, पार्षद ज़ाकिर हुसैन, संजय नोनिया, टूम्पा चौधरी, सुनीता बाउरी, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कंचन राय, महिला नेत्री मौमितासेन गुप्ता उपस्थित थे। 

इस अवसर पर नगर निगम के के उपमेयोर एवं एम एम आई सी द्वारा बताया गया की दुर्गापूजा को यूनेस्को की सूची में शामिल करने की खुशी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा कमेटियों को आर्थिक मदद प्रदान कर पूजा को विशेष रूप से मनाने का ऐलान किया है तथा यूनेस्को को धन्यबाद किया है।

Leave a Reply