ASANSOL

वार्ड 40 के 400 जरूरतमंद छठ व्रतियों को साड़ी, सूप व नारियल दिया गया

युवा तृणमूल नेता चंकी सिंह के नेतृत्व में हुआ आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 40 नम्बर
वार्ड स्थित आरा डंगाल में तृणमूल युवा नेता चंकी सिंह के नेतृत्व में 400 जरूरतमंद छठ व्रतियों को साड़ी, सूप व नारियल दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम के घोषित उपमेयर सह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, एमएमआईस गुरुदास चटर्जी, पूर्व पार्षद उषा सिंह, युवा तृणमूल नेता चंकी सिंह, मनोज रजक, अशोक बोस, रिजू चटर्जी, आशीष पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि छठ पूजा हमारा एक पारंपरिक त्योहार है और इस त्योहार को मनाने के लिए जिन सामग्रियों की आवश्यकता होती है। आज चंकी सिंह के सौजन्य से उनके वार्ड के 400 जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। इसके लिए उन्होंने चंकी सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से हर एक इंसान को समाज के वंचित वर्ग के लोगों के साथ खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंकी सिंह हर साल इस कार्यक्रम को यहां करते हैं और वह हर साल इस कार्यक्रम में शिरकत करते है।

Leave a Reply