ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Asansol : धरती फाड़कर प्रकट हुए भोलेनाथ,दर्शन के लिये उमड़ा जन सैलाब, पहुंचे विधायक भी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today); पश्चिम बंगाल आसनसोल के जामुड़िया स्थित केंदुलिया ग्राम पंचायत इलाके मे धर्ती के अंदर से भगवान शंकर की एक मूर्ति पाई गई है, जिस मूर्ति का एक झलक पाने और उसके दर्शन के लिये लोगों का कल रात से ही ताँता लगा हुआ है,

स्थानीय लोगों की अगर माने तो यह मूर्ति देर शाम तब पाई गई है, जब इलाके के कुछ युवक फुटबॉल खेल वापस घर लौट रहे थे, तभी आते समय खेल -खेल मे युवक के हांथों से फुटबॉल मौके पर मौजूद झाड़ी मे चला गया, और झाड़ी मे दिमक के लगे वर्षों पुराने एक मिट्टी के एक ढिप से जा टकराया, जिस कारण मिट्टी का ढिप टूट गया, और उसमे से भगवान शिव की मूर्ति दिखाई देने लगी, जब युवक फुटबॉल को लेने गया तो देखा की मिट्टी मे भगवान शिव की मूर्ति नजर आ रही है, जिसके बाद युवक ने घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी जिसके बाद युवक के दोस्तों ने मौके पर पहुँच मूर्ति का वीडयो बनाना सुरु किया और उस वीडियो को वायरल कर दिया

, वहीं उन युवकों ने मूर्ति को निकालने का प्रयास भी किया, पर मूर्ति बाहर नही निकली जिसके बाद युवक अपने -अपने घर चले गए और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, पर उन युवकों के परिजनों ने उनकी बातों पर धयान नही दिया, जिसके बाद सुबह उन युवकों मे से एक युवक दोबारा उसी स्थान पर पहुँचा और मिट्टी के ढिप से भगवान शिव की मूर्ति को अकेले ही बाहर निकाल लिया, जिस मूर्ति को पाँच से 6 युवक नही निकाल पा रहे थे, और फिर उस युवक ने उस मूर्ति को अपनी हांथों मे लेकर अपनी घर की तरफ जाने लगा, पर वह रास्ते मे ही गिर गया और बेहोस हो गया, युवक को गिरता देख आस -पास के लोग मौके पर पहुँचे

जहाँ उन्होने देखा की युवक के बगल मे एक भगवान शिव की एक मूर्ति पड़ी हुई है, और युवक बार -बार यह बोल रहा है की वह यहीं रहेगा, उसको यहीं पर स्थान दो, जिसके बाद घटना की जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई, सुबह से ही लोग भगवान शिव की पूजा याचना कर रहे हैं, उनको अपने मन मुताबिक चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं, वहीं घटना की जानकारी सुन मौके पर जामुड़िया विधानसभा के तृणमूल विधायक हरेराम सिंह भी पहुँचे और उन्होने भगवान शिव की मूर्ति को देख उनका दर्शन करते हुए, उनकी पूजा याचना कर उनको चढ़ावा भी चढ़ाया साथ ही भगवान शिव का उन्होंने आशीर्वाद भी लिया, बताया जा रहा है की स्थानीय लोग इलाके मे हुई इस चमत्कार को लेकर कुछ इस कदर खुश हैं की वह मौके पर मंदिर बनाने की तैयारी मे जुट गए हैं

Leave a Reply