PANDESWAR-ANDAL

Mithun Chakraborty की सभा से पहले पांडवेश्वर में विवाद

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : भाजपा नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बर्दवान जिले में भाजपा के पंचायत कर्मी सम्मेलन के तहत पांडवेश्वर विधानसभा के झांझरा में सभा करेंगे।लेकिन इसके पहले विवाद शुरू हो गया है। सभा में एक दिन का समय बचा है लेकिन अब पंडाल बनाने से डेकोरेटर व्यवसायी ने इंकार कर दिया है। वहीं इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद भाजपा ने प्रशासन से सुरक्षा मांगी तथा डेकोरेटर व्यवसायी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना को केन्द्र कल रात पांडवेश्वर इलाके में तनाव का माहौल रहा।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे,  महासचिव बाप्पा चटर्जी आदि मौके पर पहुंचे। उनलोगों ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे पंडाल बना रहे डेकोरेटर व्यवसायी को उठाकर ले गये थे। उसे डरा धमकाकर काम बंद कराया। अब वह काम करने से इंकार कर रहा। उसके खिलाफ थाने में शिकायत कराई है।कल यहां सभा होनी है, प्रशासन सुनिशि्चित करे कि यहां सभा अच्छे से हो।

वहीं स्थानीय टीएमसी नेताओं ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि अब डेकोरेटर व्यवसायी काम नही कर रहा है तो टीएमसी क्या करेगी। भाजपा के पास लोग नहीं है, यहां कोई भाजपा की सभा में नहीं आनेवाला है, इसलिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है। 

Leave a Reply