ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

Medha Patkar की CLW बचाओ जुलूस को रोका, भड़का तनाव

बंगाल मिरर, चित्तरंजन : मेधा पाटेकर की चितरंजन बचाओ पदयात्रा को लेकर चितरंजन रेलनगरी गेट नंबर 3 के सामने काफी तनाव फैल गया. मेधा पाटेकर को गुरुवार दोपहर रूपनारायणपुर डाबर जंक्शन से चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री के मुख्यालय तक जुलूस करना था। मूल रूप से कई जन संगठन चित्तरंजन कारखाने के निजीकरण के खिलाफ किये जा रहे आन्दोलन में शामिल हो गए लेकिन आरपीएफ ने मेधा पाटेकर की जुलूस को गेट नंबर तीन के पास चित्तरंजन कस्बे में प्रवेश करते हुए रोक दिया. गेट बंद कर दिए गए, बैरिकेड्स लगाकर जुलूस को रोक दिया गया।

वहां ही धरने पर बैठकर मेधा पाटेकर ने चितरंजन रेल इंजन के बाद आंदोलन शुरू किया   मेधा पाटेकर ने कहा कि कारखाने के अधिकारियों ने चित्तरंजन रेलवे इंजन कारखाने में पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी   उनके स्कूलों से लेकर उनके अस्पताल और अन्य सभी   किसी भी चीज का निजीकरण करना चाहते हैं। हम किसी भी तरह से कारखानों का निजीकरण नहीं होने देंगे। इस बचाने के लिए यह लड़ाई है।

Leave a Reply