ASANSOL

Vaibhavi Tiny Tots के पौष उत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लिया आनंद

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के स्पंदन पार्क में शुक्रवार को वैभवी टाइनी टोट्स आसनसोल और बर्नपुर ब्रांच की तरफ से पौष उत्सव मनाया गया। शुक्रवार दोनों स्कूल के बच्चों और अभिभावकों हर्षोल्लास के साथ पौष उत्सव मनाया। मौके पर कुल 400 से अधिक अभिभावक और बच्चों ने स्पंदन पार्क में खेलकूद और मनोरंजन के साथ साथ विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।



वहीं सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन से लेकर श्याम की चाय तक का इंतजाम किया गया था । स्स्वादिष्ट व्यंजन खाकर सभी ने सराहना किया। वहीं प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पूरे कार्यक्रम संचालन अंजुल बागड़ी और शिखा बागड़ी ने किया। मौके पर दोनों स्कूल के डायरेक्टर जगदीश बागड़ी समेत अन्य मौजूद थे इसमें करीब 400 बच्चे शामिल

Leave a Reply